
बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान वह 30 मार्च से शुरू होने वाले देवीपाटन मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गुरुवार को अपराह्न 3:40 बजे मां पाटेश्वरी कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे अधिकारियों संग बैठक कर मेला तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद वे मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अयोध्या के लिए रवाना होंगे। प्रवास के दौरान वह मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन भी करेंगे। मंदिर और स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है। एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।