
बलिया। जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव के छह टुकड़े कर दिए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जो गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास सरयू नदी घाट की ओर जाने वाले रास्ते में एक बाग में प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे हुए एक व्यक्ति के दो हाथ और दो पैर बरामद हुए थे। इसी बीच शहर कोतवाली के बहादुरपुर निवासी माया देवी ने अपने पति देवेंद्र कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि देवेंद्र अपनी बेटी को रिसीव करने बक्सर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। जांच में सामने आया कि देवेंद्र का मोबाइल घर पर ही था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एक मुठभेड़ में अनिल यादव और उसके साथी सतीश को पकड़ लिया। मुठभेड़ में अनिल यादव को गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में दोनों ने देवेंद्र की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की। इसके बाद पुलिस ने हरिपुर खड़सरा (थाना खेजुरी) निवासी माया देवी और मिथिलेश पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चारों ने मिलकर देवेंद्र कुमार की हत्या की, फिर शव के छह टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके। देवेंद्र का धड़ खरीद गांव के सिवान में एक कुएं से बरामद हुआ है, जबकि सिर सरयू नदी में फेंका गया था, जिसे गोताखोरों की मदद से तलाशा जा रहा है।एसपी ने बताया कि माया देवी का प्रेम संबंध मुख्य आरोपी अनिल यादव समेत अन्य आरोपियों से भी था, लेकिन वह अधिकतर समय अनिल के साथ बिताती थी। जब देवेंद्र को इस संबंध की जानकारी हुई और उसने विरोध किया, तो माया ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है