
बलिया। भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा द्वारा 16 मई को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और अन्य अतिथियों द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्यवाही भारतीय सेना की शक्ति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब देते हुए देश की रक्षा की और विश्वभर में भारत की ताकत का संदेश दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक जयप्रकाश साहू ने बताया कि 16 मई को टाउन हॉल से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से संजीव कुमार डंपू, धर्मेंद्र सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राय, विजय बहादुर सिंह, सतवीर सिंह, संतोष सिंह, कृष्णा पांडे, राजीव मोहन चौधरी, खड़क तिवारी, सुरजीत सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विश्वजीत तिवारी, रमेश सिंह, मनोज चतुर्वेदी, श्वेता राय, संध्या पांडे, चुना मिश्रा, घनश्याम जौहरी, अंजनी राय, विनोद पांडे, विनोद तिवारी, मधु जायसवाल, नितेश सिंह, विश्वजीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।