
मुंबई। अप्रैल में खुदरा और थोक महंगाई दर में गिरावट से भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखी गई। महंगाई के नरम पड़ने से निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अगली मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई।
बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182.34 अंक की बढ़त के साथ 81,330.56 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 88.55 अंक चढ़कर 24,666.90 पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती रही—बीएसई मिडकैप 1.19% उछलकर 44,327.28 और स्मॉलकैप 1.63% की तेजी के साथ 49,978.95 अंक पर बंद हुआ। आज बीएसई में कुल 4125 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2855 में तेजी, 1121 में गिरावट और 149 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 2960 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2183 शेयरों में तेजी, 694 में गिरावट और 83 में स्थिरता रही।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई घटकर 3.16% पर आ गई, जो मार्च में 3.34% और पिछले साल अप्रैल में 4.83% थी। वहीं, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई अप्रैल में गिरकर 0.85% हो गई, जो मार्च में 2.05% थी। खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में गिरावट इस नरमी की प्रमुख वजह रही। विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई में इस गिरावट से आरबीआई को ब्याज दरों में कटौती के लिए अधिक जगह मिल सकती है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।