नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर व्यापारिक संरक्षणवाद का रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में बिकने वाले देश के बाहर निर्मित iPhone पर कम से कम 25% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही Apple के CEO टिम कुक को सूचित कर दिया है।
‘iPhone अमेरिका में ही बने’: ट्रंप का सख्त संदेश
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“मैंने टिम कुक से बहुत पहले ही कह दिया था कि मेरी यह उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बनाए जाएं। इन्हें भारत या किसी अन्य देश में नहीं बनना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।”
उत्पादन लागत बढ़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में iPhone उत्पादन की लागत अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। इससे iPhone की कीमत में कम से कम 25% की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल एप्पल अपने अधिकांश iPhone चीन और भारत में बनाता है, जहां श्रम लागत अपेक्षाकृत कम है।
भारत का विशेष उल्लेख और राजनीतिक संदर्भ
इस पोस्ट में ट्रंप द्वारा भारत का खासतौर पर जिक्र करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर ऐसे समय में जब भारत, ट्रंप के उन हालिया बयानों का खंडन कर रहा है जिनमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के सैन्य तनाव को शांत कराने का श्रेय खुद को दिया था।
पहले भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणियां
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एप्पल या विदेशी उत्पादन को लेकर सख्त रुख अपनाया हो। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता देने की बात कही थी और कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर टैरिफ का दबाव बनाया था। ट्रंप की यह चेतावनी अगर अमल में लाई गई तो यह न केवल एप्पल जैसी वैश्विक कंपनियों के लिए रणनीतिक झटका हो सकता है, बल्कि iPhone उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में भारी इजाफे का कारण भी बन सकता है। साथ ही, भारत जैसे उत्पादन केंद्रों के लिए भी यह एक चुनौतीपूर्ण संकेत हो सकता है।