कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़े गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बुलेटिन में सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान 61 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, किसी नई मृत्यु की सूचना नहीं है, जिससे राज्य में कोरोना से अब तक कुल मृतकों की संख्या एक पर स्थिर बनी हुई है।
सरकारी तंत्र ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को और मजबूत किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही वर्तमान में मामले सीमित हैं, लेकिन किसी भी तरह की ढिलाई स्थिति को बिगाड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी सावधानियों का पालन करें, नियमित रूप से हाथ धोएं, और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की आदत बनाए रखें।