मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केशवन रामचंद्रन को नया कार्यकारी निदेशक (Executive Director – ED) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी गई है। इससे पहले वह रिजर्व बैंक के जोखिम निगरानी विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
आरबीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में श्री रामचंद्रन अब केंद्रीय बैंक के विनियमन विभाग (Regulation Department) के व्यावहारिक विनियमन प्रभाग (Consumer Regulation Division) की जिम्मेदारी संभालेंगे। केशवन रामचंद्रन को मुद्रा प्रबंधन, बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों की निगरानी, प्रशिक्षण और प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान वह रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज, चेन्नई के प्रिंसिपल भी रह चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने कैनरा बैंक के बोर्ड में आरबीआई के नामित सदस्य के रूप में पांच वर्षों से अधिक और भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के ऑडिटिंग एवं एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स बोर्ड में दो वर्ष तक सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षा के क्षेत्र में भी श्री रामचंद्रन की पृष्ठभूमि मजबूत है। उनके पास बैंकिंग और वित्त में एमबीए की डिग्री है, साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (ACCA) से इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है। उनकी यह नियुक्ति रिजर्व बैंक के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती प्रदान करेगी, खासकर विनियामक मामलों में उनके अनुभव को देखते हुए।