लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को छठें दिन राजभवन प्रांगण में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘दहेज प्रथा‘ विषय पर एक सारगर्भित नाट्य प्रस्तुति दी गई।इस नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की वास्तविकता, उसके दुष्परिणाम तथा इससे उत्पन्न होने वाली सामाजिक विषमताओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया।
विवाह के अवसर पर दहेज एवं धन की मांग, दुल्हन के साथ हिंसा तथा परिवारिक विघटन जैसी मार्मिक स्थितियों को कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से अभिव्यक्त किया। यह नाट्य प्रस्तुति समाज को जागरूक करने और दहेज प्रथा उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त संदेश देने का प्रयास था। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी कर्मचारी गण तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
