नयी दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने मंगलवार को अपने वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की कुछ श्रेणियों की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती की घोषणा की। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह राहत जीएसटी कटौती के लाभ और त्योहारी ऑफर्स को सम्मिलित करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है।
कंपनी द्वारा जारी विवरण के अनुसार,
• बोलेरो कैंपर पर 93,000 रुपये तक जीएसटी कटौती और 35,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को कुल 1.28 लाख रुपये तक का लाभ होगा।
• बोलेरो पिकअप की कीमतों में अधिकतम 1.71 लाख रुपये तक की कमी की गई है, जिसमें 90,000 रुपये तक का त्योहारी ऑफर शामिल है।
• मैक्स पिकअप एचडी की कीमतों में 1.74 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिसमें 80,000 रुपये तक की त्योहारी छूट शामिल है।
• मैक्स पिकअप सिटी पर उपभोक्ताओं को 1.50 लाख रुपये तक की बचत होगी, जिसमें 1.05 लाख रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर शामिल है।
• वीरो और सुप्रो मॉडलों पर क्रमशः 1.83 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की गई है।
महिंद्रा ने कहा कि छूट की राशि विभिन्न मॉडलों और उनके वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी इससे पूर्व 6 सितंबर को जीएसटी दरों में हुई कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक तत्काल पहुँचाते हुए कई लोकप्रिय मॉडलों की कीमतें घटा चुकी है। इनमें बोलेरो/निओ, एक्सयूवी300 (पेट्रोल एवं डीजल), थार 2WD और 4WD (डीजल), स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन, थार रॉक्स तथा एक्सयूवी700 शामिल थे। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन में घोषित यह मूल्य कटौती वाहन बिक्री में तेजी लाने और बाजार हिस्सेदारी मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
