लखनऊ। राजधानी के हबीबपुर स्थित मां वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां वैष्णो देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन अजय राज अग्रवाल तथा महाविद्यालय के प्रबंधक अभय राज अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
इसके उपरांत वरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला पेश की, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम शुक्ला ने स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं और आशीर्वचन देते हुए किया गया।
