लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित प्रांत भर के महाविद्यालयों में प्रवेश इच्छुक ऐसे छात्र जिनका प्रवेश नहीं हो पाया ऐसी स्थिति में किसी भी छात्र के शैक्षिक भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े , इसी संदर्भ में एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पोर्टल खुलवाने को लेकर कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना को ज्ञापन सौंपा गया , महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला ने कहा कि लर्न पोर्टल विश्वविद्यालय में विगत जल्दी के कुछ वर्षों में ही लागू किया गया है।
जिसकी वजह से अभी प्रदेश भर के गांवों में रहने वाले तमाम छात्र लर्न से परिचित नहीं हो पाए और बिना लर्न रजिस्ट्रेशन के एडमिशन संभव नहीं है अतः ऐसी स्थिति में जो छात्र एडमिशन से वंचित रह जाने की स्थिति में हैं उनके लिए पोर्टल खोल कर उनके शैक्षिक सत्र की रक्षा करना छात्र संगठनों तथा एकेडमिक प्रशासन दोनों का कार्य है प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि बैठक कर एक कार्य दिवस हेतु पोर्टल खोल दिया जाएगा।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला , विश्वविद्यालय विस्तारिका लक्ष्मी पाण्डेय महानगर छात्रा विस्तारिका अदिति पल इकाई सहमंत्री विवेक मिश्रा प्रांजलि सिंह ,शिवम् सिंह ,वंशिका मिश्रा , दिव्यांश अवस्थी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
