अनुराधा पौडवाल ने जारी किया ओरछा के राजा राम की लीला का पोस्टर


रामलीला में उपस्थित रहेंगी विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका

नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका पद्मश्री डॉक्टर अनुराधा पौडवाल ने गुरुवार को नॉर्थ एवेन्यू स्थित डॉ. राकेश मिश्र के निवास स्थान पर ओरछा के राजा राम की लीला का पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर ओरछा के राजा राम की लीला के चेयरमैन सत्यभूषण जैन व अध्यक्ष डॉ. वी पी टंडन ने परंपरागत ढंग से उनका स्वागत किया और उन्हें गदा भेंट की। साथ ही आगामी छह से 15 अक्टूबर तक होने वाली भव्य वर्चुअल राम लीला की विस्तृत जानकारी डॉ. राकेश मिश्र द्वारा उन्हें दी गई। वहीं, पौडवाल ने समिति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह इस रामलीला में अवश्य सम्मिलित होंगी।

इस कार्यक्रम में रामलीला समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष नवरत्न गुप्ता (बीकानेर वाले), अनूप नारंग (एल्प्स इंटरनेशनल), डॉ. राकेश वर्मा (सफदरजंग अस्पताल), डॉ. सी के. दुर्गा (वरिष्ठ सर्जन, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल) डॉ. अनूप कुमार (विभागाध्यक्ष यूरोलॉजी), डॉ. राजेश सर्वज्ञ (मुंबई), प्रभात कुमार (प्रभात प्रकाशन) राहुल राजपाल, ऋषभ जैन, शशिकांत मिश्रा सहित न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र उपस्थित रहे। उधर, प्रमिला मिश्रा ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर 10 दिनों तक चलने वाली रामलीला की विस्तृत जानकारियां दी गईं व सबका आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान डॉ. वी पी टंडन ने अनुराधा पौडवाल को बताया कि इस बार देश-विदेश में राम की लीला के भव्य मंचन वर्चुअल संचार माध्यमों के द्वारा करोड़ों लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस भव्य रामलीला में कई प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां भी भाग लेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *