नई दिल्ली । केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों नए कृषि कानूनों की वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था कैबिनेट की मंजूरी के बाद कानून वापसी के इस प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा। इसके बाद किसान आंदोलन की वजह बने तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे।