जोहानसबर्ग । कोविड-19 के नए वेरियंट के दक्षिण अफ्रीका में इस सप्ताह फैलने के बाद नीदरलैंड के साथ चल रही दक्षिण अफ़्रीका की मौजूदा वनडे सीरीज़ स्थगित कर दी गयी है। सेंचूरियन में शुक्रवार को बारिश के कारण पहला वनडे रद्द कर दिया गया था।क्रिकइंफो ने पहले शुक्रवार को बताया था कि यह सीरीज़ बीच में ही रूकती है, लेकिन नीदरलैंड की टीम को तीन दिसंबर से पहले फ्लाइट नहीं मिल सकती है।दक्षिण अफ़्रीका ब्रिटेन की लाल सूची में आ गया है और इटली, जर्मनी, सिंगापुर ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। कई और देशों के भी प्रतिबंध लगाने की संभावना है। अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की पुरुष और महिला क्रिकेट की घरेलू सीरीज़ पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।दोनों देश ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन से बाहर हैं। नीदरलैंड आखिरी स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका नौंवें स्थान पर है।