टीम इंडिया को बड़ा झटका


टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा, शुभमन, अक्षर और इशांत

नई दिल्ली । 26 दिसंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार टीम के ऐलान से पहले चार खिलाड़ियों की चोट गंभीर पाई गई है। चोटिल खिलाड़ियों में इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल शामिल हैं।
मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं। वहीं, इशांत की उंगली डिसलोकेट हो गई है। कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दाहिने हाथ में चोट लगी थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।’ दूसरे टेस्ट में जडेजा की जगह जयंत यादव को मौका मिला था।
शुभमन गिल का भी साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल की पैर की चोट दोबारा से उभर आई है। इससे पहले भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी गिल को चोट लगी थी। उन्हें दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उनके बाएं हाथ पर चोट लगी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ने 9 विकेट झटके थे। वो एजाज पटेल और अश्विन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले का दम भी दिखाया था। उन्होंने मुंबई टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा था। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होता है तो भारतीय टीम को काफी नुकसान होगा। भारत के लिए इशांत शर्मा 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में अगर इशांत टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी। साउथ अफ्रीका की पिचों में स्विंग, गति और उछाल होती है। ऐसे में इशांत टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। जडेजा का प्रदर्शन इस साल कमाल का रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 24.45 के औसत से 269 रन बनाए हैं। वहीं, इस खिलाड़ी ने 16 विकेट भी झटके हैं। पिछले एक साल में इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका में इस खिलाड़ी की बहुत कमी खलेगी। अक्षर और जडेजा की जगह शाहबाज नदीम और सौरभ कुमार में से किसी एक को चुना जा सकता है। सौरभ कुमार अभी इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *