कटरीना कैफ की शादी पर कंगना का रिएक्शन
9 दिसंबर गुरुवार को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनोट का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर बिना नाम लिए कटरीना की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने विक्की और कटरीना के बीच के एज गैप को लेकर कमेंट भी किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि अब बॉलीवुड की सक्सेसफुल और बड़ी एक्ट्रेसेस यंग एक्टर्स से शादी करके रूढ़िवादी धारणा को तोड़ रही हैं। कंगना रनोट ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, “बड़े होने के दौरान हमने सफल अमीर पुरुषों के अपने से कम उम्र या छोटी महिलाओं से शादी करने की कई कहानियां सुनीं हैं। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सक्सेसफुल होने को स्वीकार नहीं किया जाता था और एक बड़े संकट के रूप में देखा जाता था।” कंगना रनोट ने आगे लिखा, “ऐसी महिलाओं के लिए कम उम्र के लड़कों से शादी करने की बात तो छोड़ो, एक उम्र के बाद शादी कर पाना भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन, अब यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं जेंडर से जुड़ी रूढ़िवादी सोच को तोड़ रही हैं। लैंगिक रूढ़िवादिता को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को बधाई।” कंगना रनोट ने अपनी इस पोस्ट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन, माना जा रहा है कि उनका इशारा विक्की और कटरीना की तरफ ही है। बता दें कि कटरीना अपने होने वाले पति विक्की से 5 साल बड़ी हैं। कटरीना 38 साल की हैं, जबकि विक्की की उम्र 33 साल है। कंगना ने उनके इस एज गैप पर ही अपना रिएक्शन दिया है और शादी में इस एज गैप को अच्छा कदम बताया है।