आगरा। दयालबाग क्षेत्र में शुक्रवार को 65 साल के व्यक्ति ने कई वाहनों में टक्कर मारते हुए तीन युवकों को रौंद दिया। तीनों गंभीर घायलों को पुलिस ने आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर पालिसी ने आरोपी के खिलाफ एक्सीडेंट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी व्यक्ति के अनुसार उसके द्वारा गाड़ी चलाते समय भूलवश ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर चला गया,जिसके कारण यह हादसा हो गया।
यह घटना सुबह के दस बजे की है। थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र में 65 वर्षीय मुकेश कुमार सिन्हा निवासी मेहरबाग सिकंदरपुर दयालबाग कार द्वारा घर से जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और कई वाहनों को टक्क्र मरते हुए तीन व्यक्तियों को रौंद दिया। बताया जा रहा है की घायल युवक अग्रवाल ग्रुप पब्लिकेशन में काम करते हैं और उनके नाम अविनाश, उमेश, चंद्र प्रकाश हैं। थाना न्यू आगरा प्रभारी अरविन्द के अनुसार घायल के परिजनों की तहरीर पर एक्सीडेंट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जाँच के बाद की जाएगी।