देश में शुरू किशोरों का वैक्सीनेशन, कोविन पर 8 लाख के करीब रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन सेंटर पर भी होगी पंजीकरण की सुविधा


Covid-19 vaccine. Vaccine and syringe for injection


कोरोनावायरस की नए वेरिएंट ओमिक्रोन की खतरे और देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए किशोरों का वैक्सीनेशन आज से यानी 3 जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

किशोरों को लगेगी भारत बायोटेक कोवैक्सीन 

भारत सरकार की ओर से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरों को भारत बायोटेक कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है। वही कोवैक्सीन की लेकर निर्माता कंपनियों का दावा है कि यह वैक्सीन वयस्कों से अधिक बच्चों पर प्रभावी है। 

8 लाख के करीब हुए रजिस्ट्रेशन

किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप पर 1 जनवरी यानी शनिवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था। पोर्टल की ओर से रविवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक करीब आठ लाख बच्चों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। 

वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पंजीकरण की होगी सुविधा

ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ को वैक्सीनेशन सेंटर पर थी किशोरों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसी में किशोर वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करके तुरंत टीका लगवा सकते हैं।

किशोरों के टीकाकरण के लिए बनाई गई अलग टीम

15 से 18 वर्ष के किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन लगाई जानी है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने टीकाकरण के दौरान मिक्सिंग से बचने के लिए किशोरों के लिए अलग टीकाकरण केन्द्र और एक अलग टीम निर्धारित करने के निर्देश दिए। यदि एक ही टीकाकरण केंद्र पर सभी का वैक्सीनेशन हो रहा है। तो किशोरों और अन्य जनों की अलग लाइन होनी चाहिए। 

राज्य बताएं कितनी है वैक्सीन की जरूरत:  स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविन पोर्टल का उपयोग करते हुए राज्य स्तर पर लाभार्थियों के आधार पर व्यक्ति की आवश्यक डोज की जानकारी दें। साथ ही पहले से तय है वैक्सीनेशन सेंटर को कोवैक्सीन वितरण की योजना बनाने के निर्देश दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक 19.81 करोड़ दोस्त उपलब्ध कराए गए। 

रजिस्ट्रेशन की क्या है प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में कोविन ऐप को ओपन करना है। जहां आप से सबसे पहले मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर डालते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। उसे डालकर साइट पर लॉगिन करें। 
  • अब को किसी प्रकार का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, राशन कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा। 
  • चुने गए आईडी प्रूफ का नंबर डालें। 
  • उसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ और भरना है। 
  • इसके बाद आप अपने निकटतम क्षेत्र का पिन कोड डालें। आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी। 
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस आईडी कार्ड सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *