लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिल सठियांव, आजमगढ़ के क्रय केन्द्र सिकहुला नाम के समीप अवस्थित मेसर्स शाण्डिल्य एग्रो इण्डस्ट्रीज द्वारा संचालित क्रेशर की आड़ में गन्ने की कालाबाजारी करने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिस पर सठियांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के संयुक्त जांच दल ने छापा मारा तथा अवैध गन्ने के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कराने के साथ-साथ कालाबाजारी में लिप्त लोगों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।