लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का एसजीपीजीआई में शनिवार की शाम निधन हो गया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि मेरे पिता जी का इलाज के दौरान पीजीआई में निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए हजरतगंज के चौपड़ हॉस्पिटल स्थित कैंपस आवास में अंतिम दर्शन के लिए लेकर पहुंच रहा हूं । अंतिम संस्कार के लिए आज 12:00 बजे रात्रि में बक्सर के छोटका राजपुर में गंगा घाट को प्रस्थान करूंगा। दयाशंकर सिंह के पिता के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
दयाशंकर सिंह के लखनऊ आवास पर पहुंचने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, शिवपाल सिंह यादव, आशीष पटेल, अभय सिंह, उपेंद्र तिवारी ने दयाशंकर सिंह के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।