मुंबई । भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार को खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 344.63 अंक की बढ़त हासिल कर 53,760.78 पर और निफ्टी 110.50 अंक की बढ़त के साथ16,049.20 पर बंद हुआ। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे । वहीँ टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट देखने को मिली। आज बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली तेजी नजर आई। निफ्टी पर ऑटो में 2% और FMCG में 1.49% की तेजी रही। IT और मेटल के शेयर में गिरावट रही।