एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ायी, अब 6.15% तक मिलेगा इंटरेस्ट


नयी दिल्ली। एक्सिस बैंक के ग्राहकों को अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज। 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए हैं। नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं। एक्सिस बैंक में FD कराने पर ग्राहकों को अब 2.75% से लेकर 6.15% तक ब्याज मिलेगा। आरबीआई ने हाल ही में अपनी रेपो रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया है। इससे अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई है। होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो सकता है और अब आपको पहले से ज्यादा EMI भी चुकानी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *