लखनऊ। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा खराब होने के कारन उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। मुलायम को ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से ICU में शिफ्ट किया गया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव परिवार के साथ मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल में शिवपाल सिंह यादव और अपर्णा यादव भी मौजूद हैं। इटावा जिले के सैफई गांव से मुलायम सिंह के करीबी और पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा है। मेदांता अस्पताल के PRO ने बताया कि यूरिन में संक्रमण के साथ ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी। मुलायम सिंह यादव की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। मेदांता अस्पताल के तरफ से कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा है। सभी जानकारी उनके बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ शेयर की गई है।