CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट


गोरखपुर। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया।मुख्यमंत्रीयोगी सुबह सात बजे पुराना गोरखपुर, स्थित नगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर पहुंचे और मतदान किया। मतदान के बाद वह मुस्कराते हुये मतदान केंद्र के बाहर आये। मतदान करने के बाद उन्होने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुये एक्स पर पोस्ट किया “लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज गोरखपुर में मतदान किया।

‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आप सभी मतदान अवश्य करें। जय हिंद।” गौरतलब है कि शनिवार को देश भर में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सु), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सु) शामिल हैं। वहीं दुद्धी विधानसभा सोनभद्र जिले में आती है। सातवां चरण उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि गोरखपुर में भी मतदान होना है जो सीएम योगी का अपना क्षेत्र है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *