स्वतन्त्र देव सिंह ने यू०पी० प्रोजेक्ट्स कार्पाेरेशनके कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज लखनऊ स्थित यू०पी० प्रोजेक्ट्स कार्पाेरेशन के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण में कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य रही।
जलशक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि कार्पाेरेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए। यू०पी० प्रोजेक्ट्स कार्पाेरेशन लि0 के प्रबन्ध निदेशक द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि कार्पाेरेशन द्वारा वर्ष 2021-22 में 1087.00 करोड़ रुपए के कार्य सम्पादित कराये गयें एवं वर्ष 2022-23 में 2000.00 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्पाेरेशन के प्रबन्ध निदेशक नवीन कपूर एवं मुख्य महाप्रबन्धक गोपाल मिश्र तथा मुख्यालय में कार्यरत समस्त महाप्रबन्धक एवं परियोजना प्रबन्धक उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *